Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » वारंगल » मौसम

वारंगल मौसम

पहले बताये गये पहलुओं को ध्यान में रखते हुये अक्टूबर से मार्च के बीच का मौसम सबसे बढ़िया होता है। गर्मियों की तीक्ष्ण गर्मी और मॉनसून के गीले बरसाती दिनों में यहाँ आने से बचना चाहिये क्योंकि इनके कारण घूमने में बाधा आती है। ईद-उल-फितर, दशहरा और दीपावली इसी मौसम में मनाये जाते हैं, इसलिये इस दौरान यहाँ आने की सलाह दी जाती है।

गर्मी

वारंगल में गर्मियों के महीने बहुत गर्म और चिपचिपे होते हैं। इस दौरान तापमान 20 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है इसलिये इस समय यात्रा करना ठीक नहीं होता, खासतौर से उनके लिये जो इस प्रकार की गर्मी के आदी नहीं होते। अगर आप गर्मियों में आयें तो हल्के कपड़े (टी शर्ट, शॉर्ट्स) लाने की सलाह दी जाती है।

मानसून

दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून के पूर्णतयः प्रभावी होने के कारण जून से सितम्बर के बीच भारी बारिश की संभावना रहती है। बारिश के साथ-साथ तेज हवायें भी चलती हैं। अगर इस दैरान आयें तो अपने साथ छाता या रेनकोट और थोड़े मोटे कपड़े अवश्य लायें क्योंकि अचानक तापमान में गिरावट सामान्य बात होती है।

सर्दी

सर्दियों के महीनों में तापमीन 13 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। हल्की बारिश की संभावना रहती है लेकिल इसके बावजूद साल के इस समय पर्यटक गतिविधियाँ ज्यादा रहती हैं। अगर आप खूब टहलना चाहते है तो सर्दियों के महीने यहाँ आने के लिये सबसे बढ़िया समय होता है।