वायनाड के सबसे नजदीक का हवाईअड्डा कोझिकोड है। कोझिकोड कलपेट्ट से लगभग 75 किलोमीटर और वायनाड से 100 किलोमीटर दूर है। हवाईअड्डे से बाहर आने के बाद वायनाड जाने के लिए आप टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। टैक्सी के लिए आपको 1000-1500 रू. देने पड सकते हैं। आप अन्तर्राज्यीय बस भी ले सकते हैं जो आपको वायनाड तक ले जाएगी।