Tap to Read ➤

कुम्भलगढ़ किले पर होने वाला खर्च, व किले से आमदनी...

राजस्‍थान के कुम्भलगढ़ किले की अपनी एक अलग पहचान है, आइये एक नज़र डालते हैं इसकी आय और व्‍यय पर...
Kishan Gupta
कुम्भलगढ़ का किला
कुम्भलगढ़ किले से राजस्थान सरकार को हर साल लाखों की कमाई होती है। लेकिन इस बार पर्यटक ना आने के चलते अब तक मात्र 28,000 रुपये की आय प्राप्त हुई।
कुम्भलगढ़ किले से इस साल राजस्थान सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इस साल किले के रखरखाव में 7,86,828 रुपया व्यय हुआ है।
कुम्भलगढ़ का किला राजस्थान के सबसे मशहूर किलों में शुमार है, जहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं लेकिन इस साल 2021-22 (दिसंबर 2021 तक) में अब तक कुल 304 पर्यटक ही आए।
कुम्भलगढ़ आने वाले पर्यटकों की संख्या
कुम्भलगढ़ से होने वाली आमदनी
कुम्भलगढ़ किले में होने वाला खर्च
दि ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया
कुम्भलगढ़ किले को कुम्भलमेर भी कहा जाता है। राणा कुम्भा ने साल 1458 में इस किले का निर्माण करवाया था। इसकी किले की दीवारें भारत की 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' कहलाती है।
दिन
रात

अगली स्टोरी - पुणे का मालशेज घाट
मालशेज घाट