Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » बडगाम » मौसम

बडगाम मौसम

बडगाम, कश्‍मीर के निकट स्थित है जहां साल भर समशीतोष्‍ण जलवायु रहती है। गर्मी का मौसम उदारवादी होता है जबकि सर्दियों में जमा देने वाली कड़ाके की सर्दी पड़ती है, साथ ही भारी हिमपात भी होता है। इस क्षेत्र में मानसून के दौरान पर्याप्‍त बारिश होती है।

गर्मी

बडगाम में गर्मियों के मौसम के दौरान जलवायु काफी सुखद हो जाती है। दिन के समय तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और रात के दौरान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस समय अच्‍छी जलवायु और बेहतरीन मौसम के कारण पर्यटक भारी संख्‍या में बडगाम की सैर  के लिए आते हैं।

मानसून

( अगस्‍त से सितम्‍बर ) मानसून के दौरान बडगाम में मध्‍यम वर्षा होती है।

सर्दी

( अक्‍टूबर से जनवरी ) सर्दियों के दौरान बडगाम का तापमान ठंडा और चिल्‍ड रहता है। इस दौरान तापमान गिरकर -2 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है और अधिकतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंचता है। दिसम्‍बर और जनवरी के महीने में यहां बर्फबारी होती है, पर्यटक इन दिनों बर्फबारी का लुत्‍फ उठाने यहां आते हैं। फरवरी के महीने से बडगाम में सर्दी कम होती है और तापमान में बढ़ोत्‍तरी होती है।