Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » चंपावत » मौसम

चंपावत मौसम

बरसात को छोड़कर गर्मी और ठंड के मौसम में बेङिाझक चंपावत घूमने जा सकते हैं।

गर्मी

(अप्रैल से जून): गर्मी की शुरुआत यहां अप्रैल से होती है जो कि जून तक रहती है। इस दौरान यहां का अधिकत तापमान 30 डिसे, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिसे तक रहता है।

मानसून

(जुलाई से सितंबर): चंपावत में जुलाई से सितंबर तक बरसात का समय रहता है। इस दौरान यहां भारी वर्षा होती है। इसलिए बरसात के समय यहां घूमने जाना अच्छा नहीं रहता।

सर्दी

(अक्टूबर से फरवरी): अक्टूबर से यहां ठंड की शुरुआत हो जाती है और इसका असर फरवरी तक रहता है। इस दौरान पारा 15 डिसे से ऊपर और 4 डिसे से नीचे नहीं जाता है।