Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » चिकमंगलूर » मौसम

चिकमंगलूर मौसम

चिकमंगलूर वर्ष में कभी भी घूमा जा सकता है। हालांकि, स्थल भ्रमण के लिए अक्टूबस से अप्रैल के मध्य का समय सबसे अच्छा माना जाता है। जून से सितम्बर के बीच का समय जलप्रपातों को देखने के लिए सबसे बेहतर रहता है क्योंकि वर्षा ऋतु के दौरान इनका आकृषण व खूबसूरती दोगुनी हो जाती है।

गर्मी

(मार्च से मई)- गर्मियों के मौसम में चिकमंगलूर काफी गर्म हो जाता है। दिन के समय पारा 35 डिग्री से0 तक चढ़ जाता है,जबकि रात के समय तापमान 32 डिग्री से0 रहता है। पर्यटक बड़ी संख्या में गर्मियों के दौरान इस गंतव्य स्थल को घूमने आते हैं।

मानसून

(जून से सितम्बर)- मानसून के दौरान चिकमंगलूर में भारी वर्षा होती है। पर्यटक मानसून के मौसम में चिकमंगलूर की यात्रा करना पसन्द करते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम आश्चर्यजनक रूप से आनन्ददायी होता है।

सर्दी

(अक्टूबर से फरवरी)- सर्दियों के दौरान चिकमंगलूर का मौसम ठंडा व खुशनुमा रहता है। सर्दियों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से0 तथा अधिकतम तापमान 20 डिग्री से0 दर्ज किया गया है। सर्दियों में मौसम के खुशगवार रहने की वजह से पर्यटक इस मौसम में यहां की यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं।