Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » डोडा » मौसम

डोडा मौसम

डोडा में साल भर मौसम में ठंडक रहती है। गर्मियों में मौसम सुखद रहता है जबकि सर्दियों में भारी हिमपात होता है। सर्दियों के दौरान मानसून ह्यूमिड हो जाता है। जनवरी महीने में यहां कई बौद्ध धर्म के त्‍यौहारों को मनाया जाता है। मार्च में हिंदू धर्म का कलरफुल त्‍यौहार होली भी मनाया जाता है। डोडा घूमने का आर्दश समय मार्च से नबंवर के बीच का है। इस दौरान हल्‍की सर्दी होती है, आउटडोर एक्टिविटी भी आसानी से की जा सकती हैं।

गर्मी

गर्मियों के मौसम में डोडा की सैर करना सही आइडिया है। अप्रैल से जून तक यहां का तापमाप घूमने लायक होता है। इस दौरान परिवार के साथ आने  में भी कोई परेशानी नहीं होगी। तापमान भी 18 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहता है।

मानसून

जुलाई से सितम्‍बर के दौरान डोडा में बारिश होती है लेकिन औसत से कम। कम बारिश के कारण यहां नमी काफी बढ़ जाती है।

सर्दी

डोडा में सर्दियों के दौरान मौसम शांत और ठंडा हो जाता है। पारा शून्‍य तक नहीं पहुंचता लेकिन कंपकपां देने वाली सर्दी पड़ती है। न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।