Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » खीचन » मौसम

खीचन मौसम

खीचन की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर का मध्य और मार्च होता है इस दौरान यहाँ आने वाले पर्यटक जहाँ एक तरफ सुखद मौसम का अनुभव करते हैं वहीँ दूसरी तरफ उन्हें दूर देशों से आये हुए प्रवासी पक्षी भी यहाँ देखने को मिलेंगे।

गर्मी

(अप्रैल से जून ) खीचन अत्यंत भीषण गर्मी का अनुभव करता है यहाँ का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक होता है। अगर यहाँ आपको प्रवासी पक्षी देखने हैं तो यहाँ सही समय में जाइये।

मानसून

(जुलाई से सितम्बर ) खीचन में माध्यम वर्षा होती है और यहाँ आने वाले लोग मॉनसून में भी गर्मी का सामना करते हैं।

सर्दी

(नवम्बर से फरवरी)- खीचन में सर्दियां बिलकुल ना के बराबर पड़ती हैं। इस दौरान यहाँ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रहता है । अगर आने वाले पर्यटक इस मौसम में यहाँ आएं तो उन्हें भारी तादाद में प्रवासी पक्षी यहाँ देखने को मिलेंगे।