पर्यटकों को कोदाचादरी जाते वक़्त चित्रमूला जाने की सलाह दी जाती है जो कोदाचादरी के सबसे सुन्दर जगहों में आता है। धर्म के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण, यह माना जाता है कि श्री आदि शंकर ने इस जगह पर कुछ दिनों तक ध्यान लगाया था। पौराणिक कहानियों के अनुसार इस जगह पर देवी मूकाम्बिका शंकराचार्य के सामने प्रकट हुईं और उनका मूकाम्बिका देवी मंदिर तक पीछा किया। साहसी पर्यटक पहाड़ी के पश्चिम भाग में सीधे ढाल वाली ट्रेक में शामिल हो कर गुफा तक पहुंच सकते हैं।