साहसी पर्यटक जो ट्रेक्किंग में सम्मिलित होना चाहते हैं, कोदाचादरी ज़रूर जायें। यहां पर ठण्ड में ट्रेक्किंग की जा सकती है क्योंकि मौसम साफ रहता है और आस पास का अच्छा नज़ारा देखने को मिलता है। इसके साथ ही पूर्णिमा की रात को भी वेस्टर्न घाट्स के घने जंगलों वाली पहाड़ की चोटी पर ट्रेक्किंग का भरपूर मज़ा उठाया जा सकता है। पर्यटक आसान ट्रेक्किंग रास्ते की ओर बढ़ सकते हैं जो जीप रोड के सम्पेकत्ते गांव से शुरू होती है। चोटी पर से पर्यटक सुन्दर सूर्यास्त का नज़ारा और अरब सागर देख सकते हैं।