Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » एमएम हिल्स » मौसम

एमएम हिल्स मौसम

मेल महादेश्‍वरा पहाडि़यों को घूमने का सबसे अच्‍छा मौसम बारिश का होता है,  क्‍योकि इस दौरान प्रकृति के रंग अपने चरम सीमा पर होते है।

गर्मी

(जून से सितम्‍बर): गर्मियों में एम.एम.हिल्‍स का तापमान, अधिकतम 20 और न्‍यूनतम 35 डि़ग्री तक रहता है जो कि औसतन एक समान रहता है। पर्यटक गर्मियों में मेल महादेश्‍वरा पहाडि़यां में घूमना काफी पंसद करेगें क्‍योकि यह मौसम बॉडी को रिलेक्‍स रखता है।

मानसून

(जून से सितम्‍बर): बारिश के मौसम में यहां औसतन वर्षा होती है। इस मौसम में मेल महादेश्‍वरा पहाडि़यों के झरने देखने में सबसे अच्‍छे लगते है। कभी-कभी बारिश के कारण सड़क टूट जाती है या फिर कोई पत्‍थर खिसक कर गिर पड़ता है जो कि यात्रा में बाधा पहुंचा सकता है।

सर्दी

(दिसम्‍बर से फरवरी): सर्दियों के दौरान मेल महादेश्‍वरा पहाडि़यां काफी ठंडी हो जाती हैं। 12 से 20 डि़ग्री सेल्सियस के बीच रहने वाले तापमान में यहां की पहाडि़यां बेहद लुभावनी लगती है।