Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » फ़ेक » मौसम

फ़ेक मौसम

ग्रीष्मकाल फ़ेक जिले की यात्रा का सबसे अच्छा समय है। मार्च से मई के महीनों के दौरान, समशीतोष्ण मौसम रहता है। सुखद मौसम ग्रामीण इलाकों का दौरा और प्राकृतिक ठिकानों की खोज के लिए आदर्श है। दूसरे सीजन के दौरान मौसम कठोर हो सकता है।

गर्मी

मार्च से मई तक फ़ेक में गर्मी का मौसम रहता है। औसत दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। ग्रीष्मकाल इस क्षेत्र की यात्रा के लिए आदर्श है क्यूंकि समशीतोष्ण जलवायु आपकी यात्रा को सुखद बनाती है। मई के अंत तक आप मामूली वर्षा की उम्मीद कर सकते हैं।

मानसून

फ़ेक में मानसून में कई महीनों तक मूसलाधार बारिश होती है। मानसून जून में शुरू होता है और अक्टूबर तक रहता है। अगस्त में सबसे भारी वर्षा होती है जिससे सामान्य जीवन में बाधा उत्पन्न होती है। यह समय फ़ेक की यात्रा के लिए बिलकुल उचित नहीं है और पर्यटकों को सलाह दी जाती है की इस समय वे फ़ेक की यात्रा न करें।

सर्दी

सर्दियों में फ़ेक में काफी ठण्ड पड़ती है इसिये इस समय यात्रा करने पर गरम कपडे ले जाना आवश्यक है। दिसम्बर में यहाँ ठण्ड पड़नी शुरू होती है और फरवरी तक रहती है। औसत तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से निचे जा सकता है। सूर्यास्त के बाद इस क्षेत्र में काफी ठण्ड पड़ती है।