उत्तरप्रदेश में रायबरेली जिले का नाम इसके मुख्यालय कस्बे के नाम पर रखा गया है। अंग्रेजों द्वारा इस जिले को सन् 1858 में बनाया गया था। जिले में कई आकर्षण हैं जिनमें समसपुर पक्षी अभ्यारण्य और इन्दिरा गाँधी मेमोरियल बोटैनिकल गार्डन शामिल हैं। वास्तव में, रायबरेली गाँधी परिवार से करीबी से जुड़ा रहा है और हाल ही मे 2012 के चुनाव में हार के पहले तक इसपर उनकी मजबूत पकड़ रही है।
रायबरेली और इसके आसपास के पर्यटक स्थल
रायबरेली में देखने और करने के लिये बहुत कुछ है। जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि समसपुर पक्षी अभ्यारण्य इस जिले का माहनतम् आकर्षण है जो 250 से अधिक पक्षियों और अन्य जानवरों का घर है। इन्दिरा गाँधी मेमोरियल बोटैनिकल गार्डन में न केवल औषधीय और सजावटी पौधे पाये जाते हैं बल्कि यह एक अनुसंधान संस्थान है।
डालमऊ के ऐतिहासिक शहर में राजा डल का किला, बड़ा मठ और महेश गिरि मठ जैसे कई आकर्षण हैं। जब आप रायबरेली में हों तो आप सई नदी पर बने बेंहटा पुल और जिले के सबसे प्राचीन शहरों में से एक जायस शहर को भी देख सकते हैं।
रायबरेली कैसे पहुँचें
रायबरेली तक बायु, सड़क और रेलमार्गों द्वारा पहुँचा जा सकता है।
रायबरेली आने का सबसे अच्छा समय
रायबरेली आने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से मार्च के बीच का है जब मौसम सुहावना होता है।