Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सकलेशपुर » मौसम

सकलेशपुर मौसम

आप यहाँ सालभर, मानसून के अलावा किसी भी मौसम में आ सकते हैं।तेज बारिश की वजह से बाहरी गतिविधियों में रुकावट आती है और फिसलन होने से ट्रैकिंग भी मुश्किल और असुरक्षित हो जाती है।

गर्मी

(अप्रेल से मई)- सकलेशपुर में दिन के समय 40डिग्री से तापमान होने से तेज गर्मी होती है जबकि रात को तापमान 22डिग्री से होने से कुछ राहत मिलती है।

मानसून

(जून से सितम्बर)- दक्षिण-पष्चिमी मानसून होने पर सकलेशपुर में भारी बारिश होती है। मानसून के दौरान यात्री यहाँ नहीं आते क्योंकि वे ट्रैकिंग और बाहर होने वाली अन्य गतिविधियों का मज़ा नहीं ले सकते।

सर्दी

(नवम्बर से दिसम्बर)- सर्दियों में ठंडा व सुहावना मौसम, सकलेशपुर में पर्यटकों का स्वागत करता है। सर्दियों में तापमान 10डिग्री से से 32डिग्री से के बीच रहता है। मौसम सुहावना व आरामदायक होने से यहाँ आने के लिए यह सबसे अच्छा समय है।