गोवा का सैनवोरडेम शहर अधिकतर पर्यटकों के पसंदीदा स्थानों जैसे कोलवा बीच, सालसेट तथा बेनौलिम के पास है। यह मारगाओ रेलवे स्टेशन से केवल 6कि.मी. दूर है जो इसे राजधानी पणजी और बाकी गोवा से जोड़ता है।
रिवोना कही जाने वाली गुफाएँ सैनवोरडेम के बहुत पास हैं जिनके लिए माना जाता है कि ये छठीं या सातवीं शताब्दी में खोदी गई थी। जो लोग फोटोग्राफी का शौक रखते है, उन्हें यहाँ ज़रूर आना चाहिए। हालांकि ये बेहद सुनसान है, लेकिन ये गुफाएँ गोवा में बौद्धों की उपस्थिति की याद लगातार कराती है।
रविवार के दिन सड़क किनारे दुकानें और फेरीवाले होने से सैनवोरडेम एक बड़े बाज़ार का रूप ले लेता है।