सापूतारा में कई खूबसूरत प्रकृति उद्यानों में से एक, पूर्ण अभयारण्य 160 किलोमीटर के एक विशाल क्षेत्र में फैला है और गुजरात में सबसे घना जंगल है। मोटे बांस के पेड़ों से युक्त इस घने जंगल के केंद्र में महल है- यहां का मुख्य गांव। दक्षिण गुजरात में पूर्ण अभयारण्य और वंसदा राष्ट्रीय उद्यान ही संरक्षित वन क्षेत्र हैं।
इस अभयारण्य में प्रवेश के लिए पहले से अनुमति लेनी होती है। अभयारण्य जहां हाथी, गैंडा, आलस भालू और जंगली बैल जैसे जंगली जानवर हैं और कहा जाता है कि ये यहां सदियों से रह रहे हैं और अब यह 700 से ज्यादा पौधों की प्रजातियों का घर है।