Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सिरकाजी » मौसम

सिरकाजी मौसम

सिरकाजी यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक है, क्योंकि इन महीनों के दौरान मौसम शांत और सुखद रहता है। इसके अलावा, इस समय यहां चारों तरफ कई त्यौहार भी मनाये जा रहे होते हैं...

गर्मी

बंगाल की खाड़ी से पूर्व तटीय किनारे पर स्थित होने के कारण, सिरकाजी गर्म और आर्द्र जलवायु का अनुभव करता है। गर्मियों के दौरान तापमान 22 से 35 डिग्री के मध्य रहता है, जबकि मार्च सुखद रहता है। अप्रैल माह सबसे ज्यादा गरम रहता है,जबकि मई गरम रहता है। पर्यटकों को आम तौर पर गर्मियों के दौरान सिरकाजी की यात्रा करने से बचना चाहिए।

मानसून

मानसून, जून से सितंबर महीनों के दौरान सिरकाजी में पर्याप्त बारिश होती है। मंदिर के बारिश के पानी में भीग जाने इसे देखने पर इसका प्राचीन रूप दिखाई पड़ता है।

सर्दी

सिरकाजी में शीतकाल में मामूली ठंड पड़ती है। सिरकाजी में सर्दियों में तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। आमतौर पर शीतकाल नवम्बर से फरवरी तक रहता है, लेकिन सबसे ठंडा महीना जनवरी का होता है।