Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सोंडा » मौसम

सोंडा मौसम

सोंडा की यात्रा करने के लिये सबसे अच्‍छा मौसम सर्दियां है, जब मौसम बहुत सुखद होता है।

गर्मी

(मार्च से मई): सोंडा में गर्मियां बहुत गर्म होती हैा, जिसकी वजह से पर्यटकों को मार्च से मई के बीच यहां आने से परहेज करते हैं। दोपहर के वक्‍त तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। यात्रियों को गर्मियों के दौरान सोंडा की यात्रा नहीं करनी चाहिये, क्‍योंकि इस समय यहां घूमना कष्‍टदायक होता है।

मानसून

(जून से सितंबर): इस जगह पर मॉनसून के दौरान भारी वर्षा होती है, क्‍योंकि यह समुद्र के पास स्थित है। यह समय सोंडा की यात्रा के लिये अच्‍छा उपयुक्‍त समय नहीं है, क्‍योंकि ऐसे में बाहर घूमना मुश्किल होता है।

सर्दी

(दिसंबर से फरवरी): सोंडा का मौसम सर्दियों के मौसम में आनंददायक हो जाता है। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहता है, जो सोंडा की यात्रा को सुखद बनाता है।