Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » तिरुमाननचेरी » मौसम

तिरुमाननचेरी मौसम

तिरुमाननचेरी आने के लिये दो मौसम आदर्श होते हैं। एक तो मॉनसून जिसमें जून से सितम्बर के बीच पड़ने वाली फुहारों से परिदृश्य पूरी तरह नम हो जाने के कारण देखने में सुहावना लगता है और दूसरा मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है जब तापमान सहनीय सीमा में आ जाता है।

गर्मी

तिरुमाननचेरी में बाकी तमिलनाडु की तरह ही गर्मी काफी तेज पड़ती है और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। हलाँकि किसी भी मौसम में तिरुमाननचेरी आया जा सकता है लेकिन यह मौसम अनुकूल नहीं होता। तिरुमाननचेरी में यात्रा के दौरान पर्याप्त जल ले जाने की सलाह दी जाती है जिससे की शरीर के पानी के नुकसान का खतरा न रहे। गर्मियों का मौसम यहाँ मार्च से मई के बीच पड़ता है।

मानसून

तिरुमाननचेरी में मॉनसून काफी हल्का होता है। पहली कुछ फुहारों के बाद यहाँ जीवन फिर से पटरी पर आ जाता है जो कि मॉनसून में आने वाले पर्यटकों को और भी बल प्रदान करता है। तिरुमाननचेरी में मॉनसून जून से सितम्बर के बीच होता है। अक्टूबर और नवम्बर के दौरान भी बारिश की सम्भावना रहती है। 

सर्दी

तिरुमाननचेरी में सर्दियों के दौरान तापमान सहनीय स्तर 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तक आ जाता है। दिसम्बर से फरवरी के दौरान के इस मौसम में यहाँ आना सबसे बढ़िया होता है।