Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » तिरूवेनकाडु » मौसम

तिरूवेनकाडु मौसम

तीर्थयात्रियों के लिए, तिरवेनकाडु की यात्रा के लिए अक्टूबर से मार्च माह के बीच का होता है। इस मौसम के दौरान, यात्री इस स्थान के पवित्र मंदिरों को देखने का आनन्द ले सकते हैं। यदि कोई तिरवेनकाडु में कुछ ही दिनों के लिए ठहरना चाहता है, तो यहां की यात्रा के लिए जून से सितम्बर के बीच भी आ सकता है। सामान्य तौर पर इस समय, जलवायु नमीयुक्त लेकिन प्राकृतिक दृश्यावलोकन के लिए सुखद होती है।

गर्मी

गर्मी के महीने मार्च से मई तक रहते हैं तथा तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। इस मौसम में गर्मी काफी होती है, इसलिये यात्री इस दौरान यहां की यात्रा करने से बचते हैं। 

मानसून

जून से सितम्बर माह तक, तिरूवेनकाडु में हल्की वर्षा होती है। यद्यपि, इस जगह पर तेज वर्षा नहीं होती, लेकिन लोगों को गर्म मौसम से काफी हद तक राहत मिल जाती है। 

सर्दी

तिरवेनकाडु में, सर्दियां दिसम्बर से चालू होकर फरवरी के अंत तक रहती हैं। अमूमन सर्दियां 20 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान से साथ सुखद होती हैं।