Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » वेदान्थांगल » मौसम

वेदान्थांगल मौसम

वेदान्थांगल की यात्रा करने के लिए मानसून (नवंबर) के बाद का समय और गर्मियों (मार्च) की शुरूवात से पहले का समय सबसे अच्छा है। वेदान्थांगल में सर्दियों के मौसम में कई प्रवासी पक्षी आते हैं तथा यह पक्षियों को देखने के लिए एक सही समय है। वैसे तो पक्षियों को साल के किसी भी समय में देखा जा सकता है, लेकिन मानसून और गर्मियों में यहां की सैर ना करना ही उचित होगा।

गर्मी

तमिलनाडु के अधिकांश शहरों की तरह, वेदान्थांगल भी उष्णकटिबंधीय मौसम को अनुभव करता है जो गर्मियों के दौरान गर्म तथा नम होता है। मई का महीना, साल का सबसे गर्म महीना है हालांकि गर्मियां जून और जुलाई महीने तक भी रह सकती हैं। गर्मियों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है, जिसके कारण पक्षियों को देखना असंभव हो जाता है।

मानसून

वेदान्थांगल के क्षेत्र में अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भारी वर्षा होती है। यहां वर्षा बहुत भारी होती है और इसलिए इन महीनों में इस अभयारण्य की सैर करना एक उचित नर्णय नहीं होगा। मानसून के महीनों में वेदान्थांगल की यात्रा करने की योजना बनाने वाले यात्री अपने साथ छाता और रेनकोट ले जाना ना भूलें।

सर्दी

वेदान्थांगल में सर्दियों का मौसम नवंबर में शुरु होकर चार महीनों तक यानि की फरवरी के अंत तक रहता है। इस मौसम में वातावरण शांत और सुखद बना रहता है जो पक्षियों को देखने के लिए आदर्श समय बनाता है। इन महीनों में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और यात्री अपने साथ हलके ऊनी कपड़े ले जाना ना भूलें।