Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » गिरिडीह » कैसे पहुँचें »

कैसे पहुंचें गिरिडीह ट्रेन द्वारा

एक अकेली यात्री ट्रेन मधुपुर जंक्शन से गिरिडीह स्टेशन तक दिन में पाँच बार चलती है। इनके बीच की दूरी 38 किमी है और ये एक अकेली ब्रॉड गेज रेलवे लाइन से जुड़े हुए हैं। पारसनाथ एक दूसरा महत्वपूर्ण स्टेशन है जो गिरिडीह से 48 किमी की दूरी पर है। एक सीधी ट्रेन गिरिडीह से कोलकाता और पटना के लिए चलती है। गिरिडीह से कोडरमा तक चलने वाली एक और ट्रेन की योजना बन चुकी है जो 102 किमी की दूरी तय करेगी।

में रेलवे स्टेशनों गिरिडीह