गुना के प्रमुख आकर्षणों में से बिश्भूजी मंदिर भी एक है। मंदिर में दुर्गा की 20 हाथों वाली प्रतिमा स्थापित है। यह मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी की चोटी पर बना है। यहां एक विशाल दीपक स्तंभ है, जिसे ‘दीप स्तंभ’ के नाम से जाना जाता है। दूर से यह ‘दीप स्तंभ’ बेहद खूबसूरत दिखता है और मंदिर की भव्यता को और भी बढ़ा देता है।
मार्च या अप्रैल और सितंबर या अक्टूबर में पड़ने वाले दुर्गा अष्टमी के दौरान इस मंदिर में परंपरागत धार्मिक संस्कार और मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर परिसर में लगने वाला यह मेला 9 दिन तक चलता है। इतना ही नहीं, साल के इस समय में यहां विशेष पूजा और अभिषेक का आयोजन भी किया जाता है।
दुर्गा अष्टमी के मौके पर आयोजित होने वाले इस मेले के दौरान यहां पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है।