Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कुल्लू » मौसम

कुल्लू मौसम

मार्च और अक्तूबर इस पहाड़ी स्थान की यात्रा के लिये सबसे अच्छा समय है। मार्च और जून के बीच महीने आउटडोर गतिविधियों के लिए आदर्श हैं। रोमांच प्रेमियों के लिए, अक्टूबर और नवंबर आदर्श हैं क्योंकि वे इस समय के दौरान ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, और रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं। नवम्बर से फरवरी बर्फ पर स्कीइंग के लिये एकदम सही है क्येंकि पूरा क्षेत्र भारी बर्फ से ढक जाता है।

गर्मी

(मार्च से जून)- ग्रीष्मकाल के दौरान मौसम काफी सुखद रहता है। इस जगह का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक नही होता है। अनुकूल जलवायु परिस्थितियों की वजह से इस समय के दौरान पर्यटक भारी संख्या इस हिल स्टेशन पर आते हैं।

मानसून

(जुलाई से अगस्त)- कुल्लू के क्षेत्र में भारी किन्तु रुक-रूक बारिश होती है। जगह का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। कुल्लू का पर्यटन बहुत प्रभावित होता है क्योंकि पर्यटकों की संख्या इस समय के दौरान गिर जाती है।

सर्दी

(नवम्बर से फरवरी)- सर्दियों के दौरान मौसम काफी ठंडा हो जाता है क्योंकि पारा 0 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला जाता है। कुल्लू में इस समय के दौरान भारी बर्फबारी भी होती है।