इरेने पूल एक कुंड है जो स्नान करने के लिए उपयुक्त है। इसका नाम इरेने पूल पड़ा क्योंकि इसका निर्माण इरेने बोस ने किया था। वे ब्रिटिश ऑफिसर जस्टिस विवान बोस की पत्नी थी। पानी एक गुफा में से आता है जो बाद में भूमिगत हो जाता है और बाद में एक वॉटरफॉल बनाता है। यह प्रपात एक छोटा सुंदर कुंड बनाता है जिसे इरेने पूल के नाम से जाना जाता है। यह ज्यादा गहरा नहीं है और इसीलिये नहाने के लिए सुरक्षित है।