Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » तिरुवल्‍ला » मौसम

तिरुवल्‍ला मौसम

तिरुवल्‍ला में मौसम उष्णकटिबंधीय है, लेकिन चूंकि यह प्रकृति की गोद में स्थित है इसलिये कोई भी मौसम चरम तक नहीं जाता। फिर भी इस छोटे से शहर की यात्रा जनवरी से मार्च तक सबसे सुखद और बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। इन महीनों में मध्यम तापमान और सुहावना मौसम आपका स्वागत करता है।

गर्मी

तिरुवल्‍ला में गर्मियां गर्म और उमस भरी होती हैं और सर्वाधिक गर्मी मई से जून तक पड़ती है। गर्मियों के दौरान अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस तक रहता है एवं ऊपर नीचे होता है। गर्मियों में तिरुवल्‍ला जाने का मतलब भारी उमस का सामना करना।

मानसून

मॉनसून तिरुवल्‍ला में बहुत भारी होता है और इस मौसम में यहां काफी बारिश होती है। जून-जुलाई से शुरू होकर पूरे चार महीने तक यह शहर बारिश में भीगता रहता है और खिल उठता है। यदि आप मॉसून के दौरान एक छोटे से समय के लिये यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यहां की मनमोहक हरियाली आपको जरूर देखने को मिलेगी।

सर्दी

तिरुवल्‍ला में नवम्बर से जनवरी तक सर्दी का मौसम रहता है, जिसमें मौसम सर्द हो जाता है। सर्दियों के महीनों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहता है। यदि आप सर्दियों में यात्रा करने जा रहे हैं, तो गर्म कपड़े जरूर साथ रख लें।