भीम कुंड एक खूबसूरत जगह है जो जिला मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर स्थित है। लोककथाओं के अनुसार अपने वनवास के दौरान पांडव(महाभारत के) इसी स्थान पर रहते थे। यहाँ एक सुरंग है,ऐसा माना जाता है कि या दूर किसी घोटिया अंबा नामक जगह पर समाप्त होती है और पांडवों ने इसका इस्तेमाल बारिश से बचने के लिए किया था।