मनाली के बीचों-बीच शहर में माल रोड़ है जहां पर्यटक शापिंग का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं। सेंट्रल मार्केट में स्थ्िात इस माल रोड़ में आकर पर्यटक जमकर शापिंग करते हैं। यहां से पर्यटक कल्लू कैप, शॉल और अन्य ऊनी कपड़े भी खरीद सकते हैं।
इस रोड़ में कई प्रकार के स्थानीय भोजन भी मिलते हैं जिनका स्वाद चखा जा सकता है। इसके अलावा यहां कई नामीगिरामी फूड चैन भी खुली हुई हैं जहां से पर्यटक देशी और विदेशी भोजन का स्वाद उठा सकते है।
इन जगहों मिलने वाला खाना पूरी तरह हाइजिनिक मील होता है।