Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» मेडक

मेडक पर्यटन - हर दिन उत्‍सव में रंग में डूबा

15

मेडक एक नगर‍ निगम शहर है जो आंध्र प्रदेश राज्‍य के मेडक जिले में स्थित है और यह राज्‍य की राजधानी हैदराबाद से 100 किमी. की दूरी पर स्थित है। मेडक के साथ बेहद दिलचस्‍प इतिहास जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि इस शहर का मूल नाम सिद्धपुरम था, जिसे बाद में बदलकर गुलशानबाद कर दिया गया। काकतीय राजवंश के शासनकाल के दौरान यह शहर प्रगति पर था।

वास्‍तव में, काकतीय राता प्रताप रूद्र ने मेडक को बचाने के लिए शहर के आसपास एक दुर्ग का निर्माण भी करवाया था। इस गढ़ का निर्माण एक पहाड़ी के ऊपर किया गया था और इसका नाम मेथुकुरूदुरूगम रख दिया गया था। स्‍थानीय लोगों के द्वारा इसे मेथुकुस्‍सीमा कहकर पुकारा जाता है। मेथुकू एक तमिल शब्‍द है जिसका अर्थ होता है चावल पकाना।

बाथुकम्‍मा पादुगा, शरद ऋतु त्‍यौहार

मेडक, आसपास के कस्‍बों और शहरों के बीच बहुत लोकप्रिय है जहां कई त्‍यौहार बेहद धूमधाम से मनाएं जाते है। वास्‍तव में, आंध्र प्रदेश में मनाएं जाने वाले समस्‍त त्‍यौहार, मेडक में धूमधाम से मनाएं जाते है और इस उत्‍सवों के दौरान दूर - देश के पर्यटक सैर करने आते है। इस शहर का सबसे प्रसिद्ध शहर बाथुकम्‍मा है जिसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।

यह त्‍यौहार तेलंगाना क्षेत्र में मनाया जाता है, इसे सिर्फ महिलाएं ही मनाती है। इस त्‍यौहार केा नवरात्रि के दौरान मनाया जाता है जिसमें देवी गौरी की आराधना की जाती है। देवी गौरी को बाथकुम्‍मा के रूप में तेलंगाना में पूजा जाता है। बाथकुम्‍मा का अर्थ होता है - जीवित देवी। यह एक शरद ऋतु का त्‍यौहार है जिसे पूरे नौ दिन तक धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्‍यौहार का अंत दशहरे से एक दिन पूर्व होता है।

मेडक और उसके आसपास स्थित पर्यटन स्‍थल

मेडक एक प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल है और यहां आसपास के प्रांतों से भी भारी संख्‍या में पर्यटक आते है। इस शहर में एक साई बाबा मंदिर है जिसे साई बाबा के भक्‍तों के द्वारा बनवाया गया है। यहां एक गोट्टम गुट्टा भी है, जो मेडक का एक छोटा सा गांव है जहां एक सुंदर सी झील और कई खूबसूरत मंदिर स्थित है।

यहां का पोचरम जंगल और वन्‍यजीव अभयारण्‍य, पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यहां आकर पर्यटक प्रवासी पक्षी और वन्‍य जीव देख सकते है, लेकिन पहले स्‍थान का उपयोग हैदराबाद के निजाम के द्वारा शिकार स्‍थल के रूप में किया जाता था।यहां का अन्‍य प्रसिद्ध पर्यटक स्‍थान, सिंगुर बांध है जो स्‍थानीय लोगों के लिए प्रसिद्ध पिकनिक स्‍पॉट है।

यहां का निजाम सागर बांध भी दर्शनीय है, जो मेडक के काफी नजदीक स्थित है। बांध, मंजीरा नदी पर बना हुआ है। पास में मंजीरा वन्‍यजीव और पक्षी अभयारण्‍य स्थित है। इस अभयारण्‍य में कई प्रवासी पक्षी होते है। यहां आप किसी भी मौसम में आ सकते है।

मेडक में त्‍यौहार पर्यटन

मेडक और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई पर्यटन स्‍थल मौजूद है। यहां कई मंदिर भी स्थित है। यहां के सबसे प्रसिद्ध मंदिर, सरस्‍वती क्षेत्रमु मंदिर, वेलूपुगोंदा श्री तुमबारूंथा देवालयम, इडुपालया दुर्गा भवानी गुडी आदि है। यहां हर साल हजारों की संख्‍या में पर्यटक दर्शन करने आते है। त्‍यौहारों के दौरान, इस शहर में कई धार्मिक गतिविधियां होती है। इस शहर में हिंदू जनसंख्‍या काफी ज्‍यादा है और इसीकारण यहां उत्‍सवों और त्‍यौहारों को अधिक धूमधाम से मनाया जाता है। यह वाकई में आश्‍चर्य की बात है कि छोटा सा शहर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल है।

मेडक की सैर का सबसे अच्‍छा समय

मेडक की सैर का सबसे अच्‍छा समय अक्‍टूबर, नबंवर, दिसम्‍बर, जनवरी और फरवरी है।

मेडक कैसे पहुंचे

मेडक तक एयर, रेल और सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

मेडक इसलिए है प्रसिद्ध

मेडक मौसम

घूमने का सही मौसम मेडक

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें मेडक

  • सड़क मार्ग
    मेडक तक के लिए, राज्‍य के विभिन्‍न शहरों से सरकारी बसें चलती है। यहां तक कि महाराष्‍ट्र और कर्नाटक सरकार की बसें भी मेडक के लिए चलती है। हैदराबाद और विजाग ये कई डीलक्‍स और वाल्‍वों बसें भी चलती है लेकिन यह थोड़ी सी मंहगी पड़ती है। यहां की सड़के अच्‍छी स्थिति में है इसलिए यात्रा सुखदायी रहती है।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    मेडक में कोई रेलवे स्‍टेशन नहीं है। यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन कामरेड्डी में स्थित है जो मेडक से 60 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह रेलवे स्‍टेशन, राज्‍य के सभी शहरों से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां से हैदराबाद, विजाग, करीमनगर और सिंकदराबाद के लिए नियमित रूप से ट्रेन चलती है। वहां से बस या टैक्‍सी की सहायता से मेडक तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    मेडक का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट, हैदराबाद में है। यह एयरपोर्ट, मेडक से 100 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहां से मेडक तक के लिए पर्यटक टैक्‍सी या बस किराए पर ले सकते है। टैक्‍सी के लिए लगभग 1500 से 2000 रूपए देने पड़ते है। हैदराबाद से मेडक तक के लिए बसें चलती है, जिसके लिए आपको बस स्‍टेशन तक जाना पडेगा।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
29 Mar,Fri
Return On
30 Mar,Sat
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
29 Mar,Fri
Check Out
30 Mar,Sat
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
29 Mar,Fri
Return On
30 Mar,Sat