श्रीपेरंबदुर, तमिलनाडु के काँचीपुरम जिले का एक औद्यौगिक शहर, एक तेजी से उभरता हुआ पर्यटक स्थल है। श्रीपेरंबदुर का पुराना नाम बूधापुरी था और ऐसा माना जाता है कि श्रीपेरंबदुर में मरने वालों के लिये स्वर्ग के द्वार खुले रहते हैं। हाल ही के दिनो में, श्रीपेरंबदुर ने कई अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं को आकर्षित किया है जिनके कार्यालय यहाँ स्थित हैं।
ह्युन्डई सबसे पहले निवेशक थे जिन्होंने ने 1999 में अपनी कार के संयत्र को यहाँ स्थापित किया, इसके बाद कई दिग्गज सेन्ट-गोबेन, नोकिया, फोर्ड, बीएमडब्लयू, मित्सूबिशी, हिन्दुस्तान मोटर्स और अभी हाल में ही निसान यहाँ आये। यह शाहर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बैंग्लोर-चेन्नई राजमार्ग पर स्थित है और चेन्नई से केवल 40 किमी की दूरी पर है।
इसके कारण शहर का तेजी से औद्यौगिकीकरण हुआ है और मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है। दो बिलियन डॉलर के निवेश के साथ शहर 2008 में ही एसईज़ेड (सेज़) बन गया था। इसलिये यह कई अन्तर्राष्ट्रीय के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने में कामियाब रहा है।
श्रीपेरंबदुर और इसके आसपास के पर्यटक स्थल
श्रीपेरंबदुर 21 मई 1991 को मानव बम द्वारा भूतपूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी की हत्या के लिये कुख्यात है। तमिलनाडु सरकार ने उस क्षेत्र को राजीव गाँधी स्मारक के रूप में संरक्षित कर दिया है जहाँ कई पर्यटक श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिये आते हैं।
इस शहर का एक अन्य पर्यटक आकर्षण मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब है जो इरुनगट्टूकोटाई में क्लब के रेस ट्रैक पर हर साल रेस आयोजित कराता है। साउथ इण्डिया रैली और ऑल इण्डिया मोटर रेस का आयोजन मद्रास स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया जाता है। इन्हें फॉर्मूला-3 रेस आयोजित करने की अनुमति मिल गई है और ये रेस विश्वस्तरीय मानकों पर आयोजित होती हैं इसलिये मुख्य मौसम में कई पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
अन्य आकर्षणों में श्रीपेरंबदुर से 10 किमी की दूरी पर स्थित वल्लाकोट्टाई मुरुगन मन्दिर, श्रीपेरंबदुर से 25 किमी की दूरी पर 1995 में स्थापित तम्बरम थीम पार्क, मद्रास परमाणु पावर स्टेशन और ब्रहमकुमारी का संग्रहालय और कई अन्य शामिल है।
श्रीपेरंबदुर की यात्रा के दौरान चेंगलपट्टू भी जाने लायक है। शहर का स्त्री-पुरुष अनुपात तथा साक्षरता काफी अच्छा है। शहर की आधिकारिक भाषा तमिल है।
श्रीपेरंबदुर कैसे पहुँचें
बैंग्लोर और चेन्नई दोनों के नजदीक होने के कारण श्रीपेरंबदुर पहुँचना आसान है। इन दोनों बड़े शहरों से नियमित बस और रेल सेवायें उपलब्ध हैं। श्रीपेरंबदुर के अन्दर भी सरकारी परिवहन से यात्रा करना काफी सस्ता और सुविधाजनक है।
श्रीपेरंबदुर मौसम
श्रीपेरंबदुर में मुख्यतः भूमध्यसागरीय जलवायु पाई जाती है। हलाँकि गर्मियाँ 40 डिग्री तक के तापमान के साथ काफी गर्म और चिपचिपी होती हैं। साल का यह समय यात्रियों के लिये काफी कष्टकारी हो सकता है। मॉनसून जून के महीने में शुरू होकर सितम्बर तक जारी रहता है। हलाँकि इस समय तक तापमान कम हो जाता है लेकिन आर्द्रता अब भी अधिक होती है। दिसम्बर से फरवरी के बीच पड़ने वाला सर्दियों का मौसम श्रीपेरंबदुर की यात्रा के लिये सबसे बढ़िया होता है। तापमान बहुत कम नहीं होता इसलिया यात्रा करते समय मौसम सुहावना होता है।