
देश का आईटी शहर है बैंगलोर जहां हर तरह की बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं और यहां के लोग आमतौर पर सुबह 9 से शाम 5 बजे की नौकरी में ही व्यस्त रहते हैं। यहां नौकरी करने वालो कि सिर्फ वीकेंड के दौरान ही छुट्टी मिलती है वीकेंड के दौरान आप टीम के साथ बैंगलोर के आसपास स्थित खूबसूरत वीकेंड के साथ जा सकते हैं, जहां काम की थकान को मिटाया जा सकता है। इससे इंप्लॉयीज़ खुद को रेजुनवेट भी कर पाते हैं और काम पर पूरे जोश के साथ लौटते हैं।
सुसाइड से लेके इंजीनियरोंं की संख्या तक सिगरेट से लेके पब और बार सब में नंबर 1 है बैंगलोर
एडवेंचर का मज़ा भी ले सकते हैं। अपनी टीम के हिसाब से बैंगलोर के आसपास