थिरुनेल्ली मंदिर वायनाड के पास ब्रम्हागिरी पहाडी पर स्थित है। यह बहुत पुराना मंदिर है जो भगवान् विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर वायनाड से केवल 900 मीटर दूर है और सुंदरता से स्थित है।
ऐसा विश्वास है कि इस क्षेत्र में कभी यह हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल था। इस मंदिर का निर्माण एक घाटी में किया गया था और चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस मंदिर के चारों ओर घने जंगल हैं और इस कारण यहाँ पहुंचना थोडा कठिन है।
ऐसा कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है जो यह बताए कि इस मंदिर का निर्माण कब हुआ था पर ऐसा माना जाता है कि यह बहुत प्राचीन है। रिकॉर्ड यह बताते हैं कि यह मंदिर 962-1019 सीई के मध्य भी मौजूद था। तब भी दक्षिण भारतीयों के लिए पूजा का एक महत्वपूर्ण स्थल था। पुरातत्ववेत्ताओं को इस मंदिर के पास दो गावों के खंडहर प्राप्त हुए हैं।
मंदिर को देखने पर आपको इस बात का आश्चर्य होगा कि यह ढांचा इतनी शताब्दियाँ बीत जाने पर भी शान से खड़ा है।