लोहगढ़ गेट के पास देवी दुर्गा को समर्पित दुर्गियाना मंदिर अमृतसर का एक प्रमुख हिंदू मंदिर है। इसे लक्ष्मीनारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है और इसका निर्माण 20वीं शताब्दी में हरसाई मल कपूर द्वारा स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर करवाया गया था। इस भव्य मंदिर की आधारशिला देश के एक प्रसिद्ध समाज सुधारक और राजनेता पंडित मदन मोहन मालवीय ने रखी थी।
मंदिर में दुर्गा, सीता माता और भगवान हनुमान सहित कई देवी—देवताओं की मूर्तियां रखी गई हैं। देवी दुर्गा की दीवार पर की गई जटिल नक्काशी और हिंदू धर्मग्रंथों का उत्कृष्ट संकलन इस मंदिर की खासियत है। नक्काशीयुक्त चांदी का दरवाजा होने के कारण इसे रजत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। अमृतसर आने वाले हिंदू तीर्थयात्री दुर्गा के इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर आते हैं।