अगर पर्यटकों को समय मिलें तो वह बिग टैंक अवश्य आएं, जिसे विष्णु समुद्र के नाम से जाना जाता है। इस टैंक का निर्माण नरसिम्हा राया की देखरेख में पद्मरासा के स्वप्न को साकार करने के लिए बनवाया गया था। इस टैंक का निर्माण विजय नागर शासनकाल में हो गया था, जिसे सुनहरा दौर कहा जाता है।
कृष्णा देवराया के दौरान, उत्तर में बासप्पा नाक्या का निर्माण करवाया गया था और इस टैंक में तह तक जाने के लिए कुछ सीढि़यां बनी हुई है। इन सीढि़यों की मदद से पर्यटक आसानी से नीचे तक पहुंच सकते है और इस टैंक के पवित्र पानी को स्पर्श कर सकते है। उसी दौरान, इस टैंक के अलावा, आईसलैंउ मंटापम भी बनवाया गया था, जो पवित्र पानी का दूसरा स्त्रोत है। इस टैंक के पास में ही कई उत्सवों का आयोजन भी किया जाता है।