संत नामदेव मंदिर बस्सी पठाण में स्थित है जो फतेहगढ़ साहिब से 6 किमी दूर है। संत नामदेव को समर्पित इस मंदिर की इस क्षेत्र में अत्यधिक धार्मिक मान्यता है। संत मानदेव महाराष्ट्र में रहते थे और यात्रा के दौरान पंजाब आए थे। यह स्थान पहले ‘स्वामी नामदेव जी का डेरा’ के नाम से जाना जाता था।
इस मंदिर की वर्तमान संरचना का निर्माण वर्ष 1925 में किया गया था। सिखों की पवित्र पुस्तक गुरु ग्रन्थ साहिब में उनके 61 भजनों को सम्मिलित किया गया है। इस मंदिर प्रति वर्ष, ख़ास तौर पर बसंत पंचमी के समय आयोजित किये जाने वाले तीन दिन के मेले के दौरान भक्त बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं।