कोठी, मनाली से 16 किमी. की दूरी पर स्थित है जो समुद्र स्तर से 2500 मीटर की ऊंचाई पर है। कोठी एक सुंदर सा गांव है। यहां स्थित कोठी जार्ज को पर्यट बहुत पसंद करते हैं क्योकि इस प्वाइंट से पर्यटक डीप जार्ज और व्यास नदी के खुबसूरत नजारे को अच्छे से देख सकते हैं।
सड़क से यहां तक आने में ट्रैकिंग करते हुए पर्यटकों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। यहां आकर कई साहसिक गतिविधियां की जा सकती है। पैराग्लाइडिंग के लिए यह प्लेस काफी फेमस है। यह जगह अन्य हवाई खेलों के लिए भी काफी लोकप्रिय है।
मई से अक्टूबर तक यहां आने के लिए बेस्ट टाइम होता है जब पर्यटक आराम से सैर कर सकते हैं। पास में ही स्थित सोलांग घाटी भी घूमने जा सकते है जब आप कोठी की सैर पर आएं।