पालक्कड़ कस्बे से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित कंजीरापुझा एक सुन्दर शहर है। इस शहर का मुख्य आकर्षण इसका बाँध है जो कि पश्चिमी घाट की पृष्ठभूमि के साथ अद्भुद दिखता है। बाँध और जलाशय सिरूवानी नदी पर बनाये गये हैं और क्षेत्र की प्राकृतिक सुन्दरता पर्यटकों को आकर्षित करती है।
जलाशय वेट्टिलाचोला नामक सदाबहार वन के समीप स्थित है। हरे-भरे घने जंगल और आसपास की पहाड़ियों पर धुन्ध के बादल कंजीरापुझा की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं। इस बाँध में मछलियों की विभिन्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं और वर्तमान में केरल का मत्स्य विभाग इस स्थान को वाणिज्यिक उपयोग की मछलियों के प्रजनन केन्द्र के रूप में प्रयोग करता है।
कंजीरपुझा और इसके बाँध का क्षेत्र पारिवारिक पिकनिक, एकदिवसीय प्रवास और शैक्षणिक भ्रमण के लिये आदर्श है। इस जगह की मनमोहक सुन्दरता प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींचती है और क्षेत्र का सम्पूर्ण परिदृश्य चित्रकारों को भी चित्रकारी के लिये विवश कर देता है।