नेहरू कुंड, मनाली से 6 किमी. की दूरी पर मनाली - केलांग वाले रोड़ पर स्थित है। यह एक प्राकृतिक झरना है। इस कुंड का नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री के नाम पर स्थित है। कहा जाता है कि मनाली जाते समय उन्होने इसी हुंड से पानी पिया था। मनाली जाते इस कुंड में घूमने अवश्य आएं।