Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» सांगली

सांगली - हल्दी सिटी

13

महाराष्‍ट्र राज्‍य में स्थित सांगली को हल्‍दी सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर में हल्‍दी की पैदावार अधिक मात्रा में होती है इसलिए यहां आकर अपने साथ हल्‍दी ले जाना न भूलें। सांगली का अर्थ होता है साहा गली यानि सिक्‍स लेन(छ: गली)। पुराने समय में सांगली शहर को नाट्यपानधारी के रूप में जाना जाता था जोकि मराठी नाटक का जन्‍मस्‍थान है।

सांगली - एक रियासत

सांगली के पास स्थित छोटा सा शहर 12 वीं सदी में चालुक्‍य साम्राज्‍य की जागीर हुआ करती था। ब्रिटिश राज के तहत सांगली को 11 तोपों की रियासत बनाया गया थाऔर मराठों के शासन के दौरान सांगली को मराठा जागीर मान कर अच्‍छी तरह से ट्रीट किया गया था। आजादी से पहले सांगली पर पटवर्धन शाही परिवार का शासन हुआकरता था। सांगली में कई नामचीन हस्तियों के घर भी है जैसे- मि. आर.आर. पाटिल, आशा भोसलें, और वसंतदादा पाटिल।

सांगली के टूरिस्‍ट लैंडमार्क

सांगली में कई मंदिर, पुल और वन्‍यजीव अभयारण्‍य है। यहां स्थित सागरेश्‍वर वन्‍यजीव अभयारण्‍य एक आकर्षण का केंद्र है जहां 52 प्रजातियां का निवास स्‍थान है, साथ ही सेंचुरी एरिया में कई मंदिर और पूजा करने वाले स्‍थान है। सांगली का गणपति मंदिर और संगमेश्‍वर मंदिर क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से है। काले पत्‍थर से बने यह मंदिर दो एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैले हुए है। भगवान शिव को समर्पित इन दोनों मंदिरों में शुभ अवसर पर हजारों भक्‍तों का तांता लग जाता है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन महीने के समय संगमेश्‍वर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।सांगली में कई मंदिरों में दर्शन करने के बाद सर्वधर्म का भाव रखने वाले प्रसिद्ध मिराज दरगाह को भी देख सकते है। यहां का सांगली फोर्ट एक प्रतिष्ठित किला है जो वर्तमान समय में जिलाधिकारी कार्यालय बन गया है। ट्रैकिंग के शौकीन यहां आकर अपने शौक को पूरा कर सकते है जिसके लिए डेनडोबा हिल्‍स बेस्‍ट आप्‍शन है।

सांगली क्‍यों जाएं

सांगली एशिया का सबसे बड़ा हल्‍दी उत्‍पादक क्षेत्र है। यहां आकर हल्‍दी की खेती के बारे में जानें और अपने साथ महावीर नगर के मसाला कार्नर से हल्‍दी खरीद कर लें जाएं। यह एक सर्वविदित तथ्‍य है कि सांगली एक शापिंग हब है, यहां हर तरीके की खरीददारी की जा सकती है । महिलाएं आभूषणों और गहनों को अर्न्‍तराष्‍ट्रीय दामों में अच्‍छी क्‍वालिटी और पसंद के हिसाब से ले सकती है। परिधान क्षेत्र में सांगली का कोई तोड़ नहीं। यहां कपड़े खरीदने के लिए थोक और फुटकर बाजार लगता है, उच्‍च क्‍वालिटी के कपड़े लेने के लिए शापिंग मॉल भी हैं। कपड़े, जूते और मेकअप का सामान खरीदने के लिए मारूती रोड़ सबसे सही जगह है। वहीं ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए वसंत मार्केट जाएं। संगीत वाद्यंत्र लेने के लिए मिराज बाजार की ओर रूख करें। सांगली में कई सामाजिक और राजनीतिक दिग्‍गजों का घर है जैसे - श्री आर आर पाटिल,  आशा भोसलें और वसंतदादा पाटिल।

सांगली के बारे में अतिरिक्‍त तथ्‍य

वर्ष के अधिकतर समय में सांगली में गर्म और शुष्‍क जलवायु रहती है गर्मियों के दौरान यहां का तापमान काफी बढ़ जाता है। बारिश के दिनों में गर्मी से राहत मिल जाती है और सर्दियों में यहां के सुहाने मौसम में घूमने का मजा अलग और अनोखा है। सांगली की यात्रा काफी सुविधाजनक है। हवाई जहाज, रेल और बस तीनों ही माध्‍यमों से सांगली तक पहुंचा जा सकता है। हालांकि सांगली में एयरपोर्ट नहीं है फिर भी कोल्‍हापुर तक प्‍लेन से और वहां से बस या कैब की मदद से सांगनी तक आया जा सकता है। रेलवे स्‍टेशन सांगली शहर में ही बना हुआ है जो देश के कई हिस्‍सों से ट्रेन से जुड़ा हुआ है। साथ ही राज्‍य के प्रत्‍येक शहर से सांगली के लिए बसें भी मिल जाती है। सांगली एक छोटा सा शहर है जो वर्तमान समय में तेजी से प्रगति के पथ की ओर अग्रसर है जहां एक ओर समृद्ध ऐतिहासिक पृष्‍ठभूमि और पराक्रमी पहाडि़यां है और दूसरी तरफ लुभावने शापिंग मॉल है। 

सांगली इसलिए है प्रसिद्ध

सांगली मौसम

घूमने का सही मौसम सांगली

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें सांगली

  • सड़क मार्ग
    नजदीकी शहरों से आने वाले पर्यटक सांगली के लिए चलने वाली बसों से आ सकते है जिनका खर्चा अन्‍य साधनों के मुकाबले काफी कम होगा। शहर में घूमने के लिए भी पर्यटकों को आराम से टैक्‍सी मिल जाएगी जो सस्‍ते दामों में शहर का दौरा करवा देगी बशर्ते पर्यटक मोल भाव कर लें।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    सांगली में रेलवे स्‍टेशन है जहां से लगभग हर राज्‍य के लिए कोई-न-कोई ट्रेन जरूर चलती है। देश के प्रमुख शहरों के लिए सांगली से ट्रेन का आवागमन है इसलिए ट्रेन से आने वाले पर्यटकों को परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    दूर से आने वाले यात्री ध्‍यान रखें कि सांगली में कोई एयरपोर्ट नहीं है इसलिए पहले आप मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे तक आएं और फिर वहां से प्राइवेट टैक्‍सी हायर करके 400 किमी. का सफर तय करने के बाद सांगली पहुंचें। देश के दूर हिस्‍सों से आने वाले पर्यटक कोल्‍हापुर एयरपोर्ट पर उतरें और वहां से सांगली आएं।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
28 Mar,Thu
Return On
29 Mar,Fri
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
28 Mar,Thu
Check Out
29 Mar,Fri
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
28 Mar,Thu
Return On
29 Mar,Fri