Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कर्नाटक के कुछ ऐसे ऐडवेंचर प्लेस जिनके बारे में जानने के बाद आप खुद को रोक नहीं पाएंगे

कर्नाटक के कुछ ऐसे ऐडवेंचर प्लेस जिनके बारे में जानने के बाद आप खुद को रोक नहीं पाएंगे

By Rupam

अक्सर लोग ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ खूब सारी मस्ती कर सकें और साथ ही बहुत सारी यादें इकट्ठा कर सके। ट्रैवेलिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है खुद को टेंशन से दूर करने का। अगर आप अपने रोंज़ के राइफ से परेशान हो गए हैं तो कहीं घूम आइए।

ट्रैवल करने से आप नेचर और ब्यूटी के और भी करीब जाऐंगे। इंडिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें एडवेंचर करना बहुत ही पसंद होता है।

दांदेली

दांदेली

दांदेली, कर्नाटक में है जो काली नदी पर स्थित है और वाटर राफ्टिंग के लिए बहुत ही बेस्ट जगह है। यहां एक गाइड होता है जो आपकी हेल्प करता है, तो जिन्हें तैरना नहीं आता है उनके लिए भी सेफ होता है। यहां जाने का सबसे सही समय मार्च से मई का होता है।

Photo summary: editor CrazyYatra

मुरूदेश्वरा

मुरूदेश्वरा

मुरूदेश्वरा सिर्फ शिव मंदिर के लिए ही नहीं बल्कि एडवेंचर स्पोर्टस के लिए भी फेमस है। पैरासेलिंग, कायाकिंग, जेटस्किंग, स्कूबा डाइविंग यहां के फेमस एडवेंचर स्पोर्टस हैं। यहां जाने का सबसे सही समय दिसंबर से जनवरी का होता है।

Photo summary: Bishu Naik

नागरहोले

नागरहोले

कर्नाटक का नागरहोले नेशनल पार्क एक बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन है। "नागरा" का मतलब सॅाप और "होल" मतलब नदी होता है। यह नाम इसे इसलिए दिया गया क्योंकि इसकी नदी रेंगते हु्ए सॅाप जैसी दिखती है। यह अपने वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए फेमस है।

Photo summary: Sissssou2

रामनगरा

रामनगरा

रामनगरा, बैंगलोर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है और आपको यहां बहुत सारे पहाड़ मिलेंगे। कुछ पहाड़िया रॉक क्लाइम्बिंग के लिए बहुत ही मज़ेदार होते हैं। रामनगरा एक बहुत ही पॅापुलर फिल्म लोकेशन भी है, जहां फेमस फिल्म "शोले" की शूटिंग हुई थी।

Photo summary: Navaneeth KN

भीमेश्वरी

भीमेश्वरी

भीमेश्वरी अपने फिशिंग और एडवेंचर के लिए फेमस है। यहां पर टूरिस्ट बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्टस ट्राई कर सकते हैं। यहां पर सबसे फेमस है- कायाकिंग, राफ्टिंग और रोप वॅाक। यहां जाने का सबसे सही समय अगस्त से फरवरी का होता है।

Photo summary: Rishabh Mathur

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X