Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस शहर में विकसित होगा देश का पहला Night Safari Park, पर्यटन में लगाएगा चार-चांद

इस शहर में विकसित होगा देश का पहला Night Safari Park, पर्यटन में लगाएगा चार-चांद

देश में विकास की रफ्तार अब धीरे-धीरे पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में देश में पहला नाइट सफारी पार्क खोला जाएगा, जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक प्रकार की खास उपलब्धि होगी। यह नाइट सफारी पार्क (Night Safari Park) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खोला जाएगा, इससे खासतौर पर यूपी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

कुकरैल वन क्षेत्र में बनेगा यह नाइट पार्क

कुकरैल वन क्षेत्र में बनेगा यह नाइट पार्क

राज्य की योगी सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसके अंतर्गत लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र को स्थित कुकरैल नदी को चैनलाइज कर आकर्षक रिवरफ्रंट बनाई जाएगी और इस क्षेत्र को विश्वस्तरीय नाइट सफारी और बायोडाइवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए यूपी कैबिनेट की बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दे दी गई है।

देश का पहला नाइट सफारी

देश का पहला नाइट सफारी

यूपी के वन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सिंगापुर की तर्ज पर देश की पहली नाइट सफारी कुकरैल क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जो 350 एकड़ की जमीन को कवर करेगी। इसके बाद लखनऊ के चिड़ियाघर को भी यहां पर शिफ्ट किया जाएगा। इसमें 75 एकड़ में बाघ व तेंदुआ और 60 एकड़ में जंगली भालू का रिजर्व एरिया रखा जाएगा।

ट्रेन के साथ-साथ जीप सफारी का भी अनुभव

ट्रेन के साथ-साथ जीप सफारी का भी अनुभव

देश के इस पहले नाइट सफारी पार्क में पर्यटक ट्रेन के साथ-साथ जीप सफारी का भी अनुभव ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर कैंपिग, माउंटेन बाइक ट्रेक, माउंटेनियरिंग, क्लाइंबिंग, नेचर ट्रेल, रेस्टोरेंट व फूड कोर्ट की भी सुविधा मिलेगी।

ओपन एयर चिड़ियाघर में विकसित होगा यह नाइट पार्क

ओपन एयर चिड़ियाघर में विकसित होगा यह नाइट पार्क

इस पार्क में जंगली जानवरों को खुले आसमान के नीचे रखा जाएगा। यह एक प्रकार का ओपन एयर चिड़ियाघर होगा, जो सिर्फ रात में ही पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। इसके लिए रेंज के खुले और अनुपयोगी क्षेत्र ही का उपयोग किया जाएगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X