Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गंगोत्री नेशनल हाईवे हुआ प्रभावित, भू-स्खलन के चलते सभी पर्यटक हाईवे पर फंसे

गंगोत्री नेशनल हाईवे हुआ प्रभावित, भू-स्खलन के चलते सभी पर्यटक हाईवे पर फंसे

उत्तरकाशी की शानदार और खूबसूरत वादियों में भला कौन नहीं खोना चाहता। देश के सबसे सुंदर राज्यों में से एक उत्तराखंड में हर साल लाखों पर्यटक जाते हैं। लेकिन इन दिनों बारिश के कारण स्वर्ग कहे जाने वाली इस धरती प्रकृति अपना कहर बरपा रही है। अभी हाल ही में राज्य के हेलगुगाड के पास से एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें भू-स्खलन के कारण हाईवे बंद दिखाई दे रहा है।

गंगोत्री नेशनल हाईवे प्रभावित

इस हाईवे के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें, ये हाईवे उत्तराखंड के सबसे चर्चित हाईवे में से एक गंगोत्री नेशनल हाईवे है, जहां प्राकृतिक आपदा आने के बाद सैकड़ों पर्यटक काफी देर से फंसे हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से रास्ता खुलवाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें भी देखी गई।

Gangotri National Highway

यात्रियों को हो रही खाने-पीने की दिक्कत

हेलगुगाड के पास लगातार पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं, जिससे पूरा रास्ता प्रभावित हो गया है। ऐसे में हाईवे पर जो भी यात्री फंसे पड़ें हैं, उन्हें खाने-पीने की भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच देखा गया कि स्थानीय लोग भी इस विपदा की घड़ी में सामने आए हैं और मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर आप भी इस स्थान पर फंसे हैं तो कृपया सावधानी बरतें और जहां तक हो सके इस प्राकृतिक में फंसे लोगों की मदद करें।

Gangotri National Highway

पहाड़ी वाली क्षेत्रों में ना जाए

ऐसे में अगर आप भी इन दिनों उत्तराखंड की सैर कर रहे हैं तो सावधानी बरतें और कोशिश करें कि इन दिनों उत्तराखंड की यात्रा या फिर किसी ऐसे पहाड़ी वाले स्थान जहां भू-स्खलन होने का खतरा ज्यादा महसूस हो, वहां ना जाए और अपनी यात्रा पोस्टपोन्ड कर दें। दरअसल, बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में भू-स्खलन होना आम बात है।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

Read more about: uttarakhand highway
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X