Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस बार Republic Day पर करिए राजस्थान की सैर, IRCTC ने निकाला 10 दिवसीय टूर पैकेज

इस बार Republic Day पर करिए राजस्थान की सैर, IRCTC ने निकाला 10 दिवसीय टूर पैकेज

कहते हैं, रजवाड़े ठाठ के साथ जिंदगी बिताना हो तो राजस्थान जाना चाहिए, सभी जाना भी चाहते हैं, आप भी जाने की सोच रहे होंगे या हो सकता है कि आप कभी वहां गए भी हो। यहां घूमने के करीब-करीब सब कुछ है, यह देश के उन राज्यों में से एक है, जो अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते हैं। तो बताइए, कब जा रहे हैं राजस्थान... अगर अब तक कोई प्लानिंग नहीं की है तो जरा ठहर जाइए।

दरअसल, आईआरसीटीसी की ओर से राजस्थान के लिए एक टूर पैकेज निकाला गया है। इस एयर पैकेज के तहत यात्रियों को बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, जुनागढ़, पुष्कर और उदयपुर की सैर कराई जाएगी। यह पैकेज 9 रात व 10 दिन के लिए होगा। इसके लिए टिकट की बुकिंग आप आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते हैं। इस पैकेज का नाम है - रॉयल राजस्थान (Royal Rajasthan)...।

rajasthan

'रॉयल राजस्थान' टूर पैकेज का रूट मैप

पहला दिन (24-01-2023) - यात्रा की शुरुआत भोपाल एयरपोर्ट से की जाएगी। इसके लिए सभी को शाम 05:20 बजे उदयपुर के लिए फ्लाइट (विमान संख्या - 6E- 7973) मिलेगी, जो शाम 06:50 बजे तक सभी यात्री को उदयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ देगी। जहां से सभी यात्रियों को यहां के एक होटल ले जाएगा, जहां सभी डिनर कर आराम कर सकेंगे।

दूसरा दिन (25-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को उदयपुर के सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्कल और फतेह सागर झील (खुद से पैसे से बोट राइड भी कर सकते हैं) घुमाया जाएगा। फिर शाम में बागोर की हवेली की सैर कराई जाएगी। फिर रात में सभी डिनर कर होटल में आराम कर सकेंगे।

तीसरा दिन (26-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराकर जोधपुर के लिए जाया जाएगा। इस बीच रास्ते में पड़ने वाले रणकपुर में जैन मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे। फिर शाम तक जोधपुर सभी पहुंचेंगे, जहां होटल में चेक इन कराया जाएगा।

rajasthan

चौथा दिन (27-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को जोधपुर के उम्मेद भवन संग्रहालय, मेहरानगढ़ किला और जसवंत थडा घुमाया जाएगा। फिर शाम में जैसलमेर के लिए प्रस्थान कराया जाएगा। जहां पहुंचने पर सभी को होटल में चेक इन कराया जाएगा।

पांचवां दिन (28-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट करा दिया जाएगा और फिर जैसलमेर किला, पटवों की हवेली और युद्ध संग्रहालय (War Museum) घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। फिर सभी को सैम सैंड ड्यून्स ले लाया जाएगा। जहां सभी में शाम के सनसेट का शानदार नजारा देख सकेंगे। जहां यात्री चाहे तो अपने खर्च पर जीप सफारी या कैमल की सफारी का आनंद भी ले सकेंगे। फिर रात में डिनर कर सभी को डिलक्स टेंट में ठहराया जाएगा।

छठा दिन (29-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को बीकानेर ले जाया जाएगा। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले जुनागढ़ किला भी घुमाया जाएगा। फिर बीकानेर पहुंचने पर सभी को होटल में चेक इन कराया जाएगा, जहां सभी डिनर कर आराम कर सकेंगे।

सातवां दिन (30-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट करा दिया जाएगा और फिर कैमल ब्रीडिंग फॉर्म व देशनोक मंदिर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। फिर सभी को गुलाबी नगरी जयपुर के लिए ले जाया जाएगा। जहां चेक इन के बाद सभी डिनर कर होटल में आराम कर सकेंगे।

आठवां दिन (31-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को जयपुर के आमेर किला, हवा महल, जंतर-मंतर और सिटी पैलेस घुमाया जाएगा। फिर रात में डिनर कर सभी को डिलक्स टेंट में ठहराया जाएगा।

नौवां दिन (01-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट करा कर पुष्कर ले जाया जाएगा। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले अजमेर में स्थित ढाई दिन का झोपड़ा भी दिखाया जाएगा। फिर पुष्कर में स्थित विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। फिर रात में डिनर कर सभी को डिलक्स टेंट में ठहराया जाएगा।

दसवां दिन (02-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट करा कर उदयपुर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। जहां शाम 07:10 बजे भोपाल के लिए फ्लाइट (विमान संख्या - 6E - 7974) मिलेगी, जो रात 08:40 बजे तक भोपाल छोड़ देगी।

यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

'रॉयल राजस्थान' टूर पैकेज का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'रॉयल राजस्थान' टूर पैकेज के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 57100 रुपये

दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 39900 रुपये

तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 37500 रुपये

बेड के साथ बच्चों के लिए (05-11 Years) - 31300 रुपये

बेड के बिना बच्चों के लिए (05-11 Years) - 27700 रुपये

बेड के बिना बच्चों के लिए (02-05 Years) - 16600 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X