Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »IRCTC ने निकाला क्रिसमस के मौके पर 5 दिन के लिए गोवा का पैकेज, जानें टिकट मूल्य से लेकर रूट मैप तक सब कुछ

IRCTC ने निकाला क्रिसमस के मौके पर 5 दिन के लिए गोवा का पैकेज, जानें टिकट मूल्य से लेकर रूट मैप तक सब कुछ

क्रिसमस के मौके पर गोवा की सैर के लिए IRCTC की ओर से एक 5 दिन का पैकेज निकाला गया है, जो 22 दिसम्बर से शुरू होकर 26 दिसम्बर तक चलेगी।

कहते हैं गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) पर ही होता है। ऐसे में आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से अपने यात्रियों के लिए गोवा की सैर करने के लिए एक टूर पैकेज निकाला गया है, जिसका नाम क्रिसमस स्पेशल गोवा गेटवे (Christmas Special Goa Getaway) रखा गया है, जो आपके क्रिसमस को बेहतर बनाने के लिए IRCTC द्वारा की गई एक पहल है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को नॉर्थ व साउथ गोवा के दर्शनीय स्थलों पर घुमाया जाएगा।

ऐसे में अगर आप भी गोवा की खूबसूरती निहारने की सोच रहे हैं और अपना क्रिसमस या न्यू ईयर गोवा में मनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर अवसर है, जिससे आप बिना किसी टेंशन के गोवा की सैर करके आ सकते हैं और अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ कुछ अच्छा समय भी बिता सकते हैं। इस दौरान आप समुद्री किनारों, उनकी लहरों, गोवा की कलरफुल गलियों और सबसे स्पेशल यहां की क्रिसमस वाली पार्टी को एंजॉय कर पाएंगे। इस सफर की शुरुआत कोलकाता से की जाएगी, जिसकी शुरुआत 22 दिसम्बर से शुरू हो रही है, जो 26 दिसम्बर तक चलेगी।

Christmas Special Goa Getaway Package

'क्रिसमस स्पेशल गोवा गेटवे टूर पैकेज' का रूट मैप

पहला दिन (22-12-2022) - सभी पर्यटकों को सुबह 08:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर उड़ान भरा जाएगा, जो दोपहर 02:15 बजे गोवा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा, इस बीच यह फ्लाइट बैंगलोर में एक स्टॉप भी लेगी। जहां से आपको होटल ले जाया जाएगा, जहां आप आराम कर सकेंगे।
दूसरा दिन (23-12-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद नॉर्थ गोवा की सैर पर ले जाया जाएगा, जहां यात्रियों को अगुआड़ा फोर्ट, कैंडोलिम बीच, बागा बीच, अंजुना बीच व वागाटोर बीच दिखाया जाएगा। फिर शाम को वापस होटल लाया जाएगा, जहां आप रात का खाना खाकर आराम कर सकेंगे।
तीसरा दिन (24-12-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद यात्रियों को साउथ गोवा की सैर के लिए ले जाया जाएगा, जहां सभी को बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, कैथेड्रल, डोना पाउला, कोलवा बीच और वर्का बीच घुमाया जाएगा। फिर शाम 06:00 बजे से लेकर 07:00 बजे तक आप सभी मंडोवी नदी में अपने पैसों से क्रुज का भी आनंद ले सकेंगे। फिर रात में होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।

Christmas Special Goa Getaway Package

चौथा दिन (25-12-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद आप खुद से शॉपिंग पर जा सकते हैं या फिर गोवा की सैर कर सकते हैं। इस दिन आपको पैकेज के वाहन नहीं मिलेंगे। फिर रात में आप खाकर आराम कर पाएंगे।
पांचवां दिन (26-12-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद आप होटल से चेकऑउट करें, जहां से आपको गोवा एयरपोर्ट के लिए ले जाया जाएगा। एयरपोर्ट पर आपको दोपहर 02:45 बजे कोलकाता के लिए फ्लाइट मिलेगी, जो बैंगलोर होते हुए जाएगी। यह फ्लाइट आपको शाम 08:10 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट पर छोड़ देगी।

यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

'क्रिसमस स्पेशल गोवा गेटवे टूर पैकेज' का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'क्रिसमस स्पेशल गोवा गेटवे टूर पैकेज' के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 51000 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 40500 रुपये
एक बच्चा एक केबिन में (5-12 Years) - 38150 रुपये
दो बच्चा एक केबिन में (5-12 Years) - 32500 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X