कश्मीर के बारे में आप सभी जानते ही हैं, इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। भारत का यह एक ऐसा स्थान है, जिसके बारे में सभी जानते हैं और यहां जाने का सपना लिए घूमते हैं। कश्मीर कपल्स की पहली पसंद कही जाती है और यह एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन भी है। ऐसे में अगर आपको बिना टेंशन और बिना कहीं गए कश्मीर की सैर करने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे? आप तुरंत ये पैकेज बुक कर लेंगे न...।
दरअसल, आईआरसीटीसी की ओर से एक पैकेज निकाला गया है, जिसके तहत कश्मीर के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशंस (श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग व पहलगाम) की सैर कराई जाएगी। इसके अलावा मार्च में शुरु हो रहे इस पैकेज के दौरान आप थोड़ी बर्फबारी का भी आनंद ले सकते हैं। इस पैकेज का नाम है - जन्नत ए कश्मीर (Jannat E kashmir)...। इस पैकेज की शुरुआत पटना से होगी, जो 6 दिवसीय होगी और यह पैकेज 15 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी।

'जन्नत ए कश्मीर' पैकेज का रूट मैप
पहला दिन (15-03-2023) - इस पैकेज की शुरुआत पटना एयरपोर्ट से सुबह 08:25 बजे फ्लाइट (विमान संख्या - 6E-6163/2124) उड़ान भरेगी, जो दिल्ली होते हुए दोपहर 02:10 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसके बाद सभी को श्रीनगर के होटल ले जाया जाएगा, जिसके बाद सभी को शिकारा राइड के लिए ले जाया जाएगा, जिसके बाद होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।
दूसरा दिन (16-03-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद पहलगाम की ट्रिप के लिए ले जाया जाएगा, जहां यात्रियों को रास्ते में पड़ने वाले प्रसिद्ध केसर वाला क्षेत्र और अवंतीपुरा खंडहर भी घुमाया जाएगा। फिर सभी की होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।
तीसरा दिन (17-03-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद गुलमर्ग ले जाया जाएगा, जहां यात्री फूलों का मैदान और सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स देख सकेंगे। अगर यात्री चाहे वहां अन्य गतिविधियां भी अपने खर्च पर कर सकते हैं। फिर सभी की होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।
चौथा दिन (18-03-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सोनमर्ग ले जाया जाएगा, जहां यात्री दिनभर घूम सकेंगे और सोने का मैदान (Meadow of Gold) का लुत्फ उठा सकेंगे। फिर सभी की होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।

पांचवां दिन (19-03-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद श्रीनगर का फेमस मुगल गार्डन और शंकराचार्य मंदिर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। फिर सभी की होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।
छठा दिन (20-03-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट करा दी जाएगी, जिसके बाद श्रीनगर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। जहां दोपहर 01:00 बजे फ्लाइट (विमान संख्या - 6E-137/214) मिलेगी, जो दिल्ली एयरपोर्ट होते हुए यात्रियों को शाम 05:45 बजे पटना एयरपोर्ट पर छोड़ देगी।
यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।
'जन्नत ए कश्मीर' पैकेज का टिकट मूल्य
IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'जन्नत ए कश्मीर' पैकेज के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -
एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 46950 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 38290 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 37460 रुपये
बेड के साथ बच्चों के लिए (5-11 Years) - 33960 रुपये
बेड के बगैर बच्चों के लिए (5-11 Years) - 32100 रुपये
नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...