इन दिनों आईआरसीटीसी की ओर से आम पर्यटक व स्पेशली कपल्स के लिए पैकेज निकाले जा रहे हैं। इसके तहत थाईलैंड के लिए एक टूर पैकेज निकाला गया है, जिसमें बैंगकॉक व पटाया डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा। देखा जाए तो बैंगकॉक की सैर सभी पर्यटक करना चाहते हैं, ऐसे में ये पैकेज उन सभी के लिए काफी खास होने वाला है।
ऐसे में अगर आप भी बैंगकॉक व पटाया के बीच व सुंदर पर्यटन से वाकिफ होना चाहते हैं तो आप भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट इस पैकेज को फटाफट बुक कर लें। यह पैकेज 5 रात व 6 दिन का होगा, जो 21 जनवरी 2023 से शुरू होगा, जो 26 जनवरी तक चलेगा। वहीं, इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी, जिसका नाम है - थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर पैकेज (Thailand Spring Festival Tour Package)...।

'थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर' पैकेज का रूट मैप
पहला दिन (21-01-2023) - रात 09:45 बजे सभी यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट (CCU) से फ्लाइट (विमान संख्या - 6E-77) की सहायता से बैंगकॉक एयरपोर्ट (BKK) के लिए ले जाया जाएगा, जो आपको अगले दिन सुबह 01:55 बजे तक वहां उतार देगी।
दूसरा दिन (22-01-2023) - सुबह 01:55 बजे बैंगकॉक एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी को पटाया के लिए ले जाया जाएगा और होटल में चेक इन कराया जाएगा। दिन के समय आप फ्री रहेंगे और फिर शाम में आप सभी को एल्केजर शो दिखाने के लिए ले जाया जाएगा, फिर होटल वापसी के बाद डिनर कर होटल में आराम कर सकेंगे।
तीसरा दिन (23-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद आप सभी को स्पीड बोट की सहायता से कोरल आईलैंड की सैर पर ले जाया जाएगा, जहां अपने दोस्तों या पार्टनर (जिसके साथ सफर में हो) के साथ एंजॉय कर सकेंगे। फिर पटाया के लिए वापसी कराई जाएगी, फिर रात में सभी डिनर कर होटल में आराम कर सकेंगे।
चौथा दिन (24-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद पटाया के होटल से चेकऑउट कराकर सफारी वर्ल्ड टूर के लिए ले जाया जाएगा, जहां सभी के लिए लंच की भी व्यवस्था भी रहेगी। फिर बैंगकॉक ले जाया जाएगा, जहां होटल में चेक इन के बाद सभी डिनर कर आराम कर सकेंगे।
पांचवां दिन (25-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराकर सभी को गोल्डन बुद्ध व मार्बल बुद्ध की सैर पर ले जाया जाएगा, इस दौरान भारतीय रेस्तरां में लंच भी कराया जाएगा। फिर शाम तक सभी के पास शॉपिंग के लिए समय रहेगा। फिर होटल में डिनर के बाद चेकऑउट कराया जाएगा और एयरपोर्ट ले जाया जाएगा।
छठा दिन (26-01-2023) - बैंगकॉक एयरपोर्ट पर सुबह 02:55 बजे कोलकाता एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट (विमान संख्या - 6E-78) मिलेगी, जो आपको सुबह 04:00 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट पर छोड़ देगी।
यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

'थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर' पैकेज का टिकट मूल्य
IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर' पैकेज के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -
एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 54350 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 46100 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 46100 रुपये
बेड के साथ बच्चों के लिए (05-11 Years) - 44100 रुपये
बेड के बिना बच्चों के लिए (02-04 Years) - 39000 रुपये
नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...