Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »फरवरी में करिए तमिलनाडु के इन मंदिरों के दर्शन और GF के साथ मनाइए अलग अंदाज में #Valentine'sDay

फरवरी में करिए तमिलनाडु के इन मंदिरों के दर्शन और GF के साथ मनाइए अलग अंदाज में #Valentine'sDay

कहा जाता है कि दक्षिण भारत की खूबसूरती देखनी हो तो वहां के मंदिरों को देखना चाहिए, क्योंकि साउथ के मंदिरों की खूबसूरती व वास्तुकला दुनिया के लिए आज भी एक आश्चर्य बनी हुई है। ऐसे में अगर आप भी इस खूबसूरती व भगवान का दीदार करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज निकाला है।

ये पैकेज फरवरी महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो रहा है, ऐसे में अगर आप चाहे तो अपनी प्रेमिका या प्रेमी के साथ इस खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं। दरअसल, IRCTC ने तमिलनाडु के फेमस मंदिरों के लिए ये टूर पैकेज निकाला है, जो 6 रात व 7 दिन का होगा। टिकट बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस 7 दिवसीय टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी और इस पैकेज का नाम है - टेम्पल्स ऑफ तमिलनाडु (Temples Of Tamil Nadu)...।

temples of tamil nadu

'टेम्पल्स ऑफ तमिलनाडु' टूर पैकेज का रूट मैप

पहला दिन (05-02-23) - सभी पर्यटकों को लेकर सुबह 07:00 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के लिए हैदराबाद से विमान (फ्लाइट संख्या - 6E 121) उड़ान भरेगी, जो सुबह 08:10 बजे वहां पहुंच जाएगी। फिर सभी को होटल ले जाया जाएगा, जहां सभी थोड़ा आराम कर सकेंगे और फिर तैयार होने के बाद सभी को महाबलीपुरम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा, जहां शाम को लौटने के बाद डिनर कर होटल में आराम कर सकेंगे।

दूसरा दिन (06-02-23) - सुबह नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराकर कांचीपुरम स्थित कामाक्षी मंदिर ले जाया जाएगा। फिर दोपहर में तिरुवन्नामलाई के लिए ले जाया जाएगा और शाम में अरुणाचलम मंदिर...। फिर रात में पांडिचेरी ले जाया जाएगा, जहां सभी होटल में आराम कर सकेंगे।

तीसरा दिन (07-02-23) - सुबह नाश्ते के बाद सभी को पांडिचेरी के सुंदर नजारों के दर्शन कराए जाएंगे। इस दौरान ऑरोविले, अरबिंदो आश्रम व पैराडाइस घुमाया जाएगा। फिर सभी डिनर कर होटल में आराम कर सकेंगे।

चौथा दिन (08-02-23) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराकर सभी को चिदम्बरम ले जाया जाएगा, जहां नटराज स्वामी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। फिर दोपहर में गंगाईकोंडा चोलपुरम और शाम में कुंभकोणम...। फिर रात में कुंभकोणम में ही सभी को ठहराया जाएगा।

पांचवां दिन (09-02-23) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को कुंभकोणम के आसपास के मंदिरों में दर्शन कराया जाएगा। फिर रात में कुंभकोणम में ही सभी को ठहराया जाएगा।

छठा दिन (10-02-23) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराकर सभी को तंजावुर ले जाया जाएगा। जहां सभी को वृहदेश्वर मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। दर्शन के बाद यात्रियों को त्रिची ले जाया जाएगा, जहां सभी को होटल में चेक इन कराकर श्रीरंगम मंदिर के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। फिर रात में त्रिची में ही सभी को ठहराया जाएगा।

सातवां दिन (11-02-23) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराकर त्रिची एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। जहां सभी को सुबह 09:40 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए विमान (फ्लाइट संख्या - 6E 2171) मिलेगी, जो सभी को 11:10 बजे तक हैदराबाद एयरपोर्ट पर छोड़ देगी।

यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

'टेम्पल्स ऑफ तमिलनाडु' टूर पैकेज का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'टेम्पल्स ऑफ तमिलनाडु' टूर पैकेज के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 37500 रुपये

दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 31000 रुपये

तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 29750 रुपये

बेड के साथ बच्चों के लिए (05-11 Years) - 27150 रुपये

बेड के बिना बच्चों के लिए (05-11 Years) - 19100 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X