Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Ganesh Chaturthi: यात्री सुविधा को देखते हुए 214 स्पेशन ट्रेनें चला रही भारतीय रेलवे

Ganesh Chaturthi: यात्री सुविधा को देखते हुए 214 स्पेशन ट्रेनें चला रही भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे यात्री सुविधा को देखते हुए हर समय कोई न कोई नया कदम उठाती रहती है। इस बार अगस्त के अंत में पड़ने वाले गणेश चतुर्थी के पर्व को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से 214 स्पेशन ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इससे त्योहार पर जो यात्री भीड़ देखने को मिलती है, उससे रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए सुविधा होगी।

भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जा रही इन ट्रेनों की जानकारी खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "गणपति बप्पा मोरया.... आगामी गणपति महोत्सव 2022 के लिए 214 ट्रेनों की योजना बनाई जा रही है।"

इन ट्रेनों की लिस्ट देखें...

1) गाड़ी सं. 01137 / 01138 मुंबई CSMT - सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष (Daily)

ट्रेन संख्या - 01137 (मुंबई CSMT - सावंतवाड़ी रोड)
कब से कब तक - 21 अगस्त से 11 सितंबर (रोजाना)
समय - 00:20 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या - 01138 (सावंतवाड़ी रोड - मुंबई CSMT)
कब से कब तक - 21 अगस्त से 11 सितंबर (रोजाना)
समय - 14:40 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:45 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।

(यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।)

Note - कुल 24 डिब्बे (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 05 डिब्बे, एसएलआर - 02 डिब्बे)

indian railways

2) गाड़ी सं. 01139/01140 नागपुर - मडगांव जंक्शन - नागपुर विशेष (द्वि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या - 01139 (नागपुर - मडगांव जंक्शन विशेष)
कब से कब तक - 24, 27 व 31 अगस्त और 03, 07 और 10 सितंबर (बुधवार व शनिवार)
समय - 15:05 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:30 बजे मडगांव पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या - 01140 (मडगांव जंक्शन - नागपुर विशेष)
कब से कब तक - 25 व 28 अगस्त और 01, 04, 08 व 11 सितंबर (गुरुवार व रविवार)
समय - 19:00 बजे मडगांव जं से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

(यह गाड़ी वर्धा जंक्शन, पुलगांव, धामनगांव, बडनेरा जंक्शन, अकोला, मलकापुर, भुसावल जंक्शन, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी।)

Note - कुल 22 डिब्बे (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर - 02 डिब्बे)

3) गाड़ी सं. 01141/01142 पुणे जंक्शन - कुडाल - पुणे जंक्शन विशेष (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या - 01141 (पुणे जं. - कुडाल विशेष)
कब से कब तक - 23 व 30 अगस्त और 06 सितंबर (मंगलवार)
समय - 00:30 बजे पुणे जं. से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:00 बजे कुडाल पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या - 01142 (कुडाल - पुणे जंक्शन विशेष)
कब से कब तक - 23 व 30 अगस्त और 06 सितंबर (मंगलवार)
समय - 15:30 बजे कुडाल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:50 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी।

(यह गाड़ी लोनावला, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।)

Note - कुल 20 एलएचबी डिब्बे (तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 15 डिब्बे, शयनयान - 03 डिब्बे, जेनरेटर कार - 02 डिब्बे)

4) गाड़ी सं. 01143 पनवेल - कुडाल / 01144 थिविम - पनवेल विशेष (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या - 01143 (पनवेल - कुडाल विशेष)
कब से कब तक - 28 अगस्त और 04 व 11 सितंबर (रविवार)
समय - 05:00 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:00 बजे कुडाल पहुंचेगी।

(यह गाड़ी रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।)

ट्रेन संख्या - 01144 (थिविम - पनवेल विशेष)
कब से कब तक - 27 अगस्त और 03 व 10 सितंबर (शनिवार)
समय - 14:40 बजे थिविम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02:45 बजे पनवेल पहुंचेगी।

(यह गाड़ी सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, नांदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवड़े, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड़, माणगांव और रोहा स्टेशनों पर रुकेगी।)

Note - कुल 22 डिब्बे (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर - 02 डिब्बे)

5) गाड़ी सं. 01145 पुणे जंक्शन - थिविम /01146 कुडाल - पुणे जंक्शन विशेष (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या - 01145 (पुणे जंक्शन - थिविम विशेष)
कब से कब तक - 26 अगस्त और 02 व 09 सितंबर (शुक्रवार)
समय - 17:30 बजे पुणे जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:40 बजे थिविम पहुंचेगी।

(यह गाड़ी चिंचवड़, तलेगांव, लोनावला, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों पर रुकेगी।)

ट्रेन संख्या - 01146 (कुडाल - पुणे जंक्शन विशेष)
कब से कब तक - 28 अगस्त और 04 व 11 सितंबर (रविवार)
समय - 15:30 बजे कुडाल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:50 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी।

(यह गाड़ी सिंधुदुर्ग, कणकवली, नांदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवड़े, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड़, माणगांव, रोहा, पनवेल, लोनावाला, तलेगांव और चिंचवड़ स्टेशनों पर रुकेगी।)

Note - कुल 22 डिब्बे (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर - 02 डिब्बे)

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X