Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बैंगलोर के जनक केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची मूर्ति का PM Modi ने किया अनावरण

बैंगलोर के जनक केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची मूर्ति का PM Modi ने किया अनावरण

बैंगलोर एयरपोर्ट पर नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया है, जिसके हाथ में करीब 4000 किलो वजनी तलवार भी है।

भारत को नए आयाम देने के लिए इन केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मिलीभगत से काफी नए काम किए जा रहे हैं। ऐसे में ही शुक्रवार को बैंगलोर के जनक कहे जाने वाले नादप्रभु केम्पेगौड़ा के योगदान को याद करते हुए उनकी स्मृति में 108 ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मूर्ति का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

Kempegowda Statue

मूर्ति के हाथ में 4000 किलो वजनी तलवार

बताया जा रहा है कि इस मूर्ति को भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी डिजाइन करने वाले राम सुथार ने ही डिजाइन की है। इसे बनाने में 98 टन कांस्य और 120 टन स्टील का उपयोग किया गया है। इस मूर्ति को और भी भव्य बनाने के लिए इसके हाथ में एक बड़ी सी तलवार पकड़ाई गई है, जो लगभग 35 फीट लम्बी है और इसका वजन 4000 किलो है। इसे दिल्ली से बैंगलोर एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रक बनवाया गया था।

Kempegowda Statue

23 एकड़ में फैला है हेरिटेज पार्क

नादप्रभु केम्पेगौड़ा विजयनगर साम्राज्य के शासक थे, जिनका शासनकाल 14वीं शाताब्दी से लेकर 17वीं शाताब्दी तक शासन रहा। इस दौरान इस वंश के द्वारा कई ऐतिहासिक मंदिरों का निर्माण भी कराया। बैंगलोर का निर्माण भी नादप्रभु केम्पेगौड़ा ने ही किया था। इसे देखते हुए बैंगलोर एयरपोर्ट परिसर में करीब 23 एकड़ में हेरिटेज पार्क का निर्माण कराया गया है, जिसमें केम्पेगौड़ा की मूर्ति भी लगाई गई है। इस प्रोजेक्ट की नींव कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जून 2020 में केम्पेगौड़ा की 511वीं जयंती के मौके पर रखी गई थी।

Kempegowda Statue

85 करोड़ रुपये की लागत से बनी है मूर्ति

सूत्रों की मानें तो इस मूर्ति को बनाने में अनुमानित कीमत करीब 85 करोड़ रुपये के आसपास की है। इस मूर्ति का मुख्य मकसद उनके जीवन और उनकी उपलब्धियों को दुनिया तक पहुंचाना है। ऐतिहासिक रूप से भी यह मूर्ति बैंगलोर की पहचान बनने वाली है। वैसे यह मूर्ति दिखने में बेहद आकर्षक लग रही है, जो एयरपोर्ट की सुंदरता में चार-चांद में लगाने का काम करेगी।

Kempegowda Statue

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X