Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »आईआरसीटीसी लाया कोडाइकनाल घूमने का बेहद शानदार मौका

आईआरसीटीसी लाया कोडाइकनाल घूमने का बेहद शानदार मौका

आईआरसीटीसी समय समय पर हॉलीडे पैकेज लाते रहती है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी ने चेन्नई - कोडाईकनाल - मदुरै - चेन्नई के बीच 4 रात और 5 दिन का हॉलीडे पैकेज बनाई है। यह प्रत्येक गुरुवार को चेन्नेई से 8 बज के 10 मिनट पर चलेगी। यह यात्रा 3A एसी में तय किया जाएगा। साथ ही इस यात्रा में यात्रा बीमा भी शामिल है।

kodaikanal

आपको बता दें हिल स्टेशनों की लिस्ट में राजकुमारी के रूप में प्रसिद्ध है कोडाइकनाल। यह पर्यटकों को संस्कृति और प्रकृति को सही तरीके से दिखाता है। कोडाइकनाल एक ऐसी जगह है जहां आप शहरी जीवन की परेसानी से ब्रेक लेने के लिए जा सकते हैं। यह हिल स्टेशन आपको बैठने और प्रकृति से जुड़ने पर के लिए मजबूर कर देगी।

इसकी समय सीमा

पहला दिन: ट्रेन नंबर 16723 अनंतपुरी स्पेशल एक्सप्रेस द्वारा चेन्नई एग्मोर से 8 बज के 10 मिनट पर चलेगी।

दूसरा दिन: मदुरै रेलवे स्टेशन पर 5 बजे पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से कोडाइकनाल के लिए आगे बढ़ा जाएगा। इसके बाद कोडाईकनाल में होटल में चेक इन किया जाएगा। फिर ग्रीन वैली व्यू, कोकर्स वॉक, पिलर रॉक की सैर की जाएगी। रात को कोडाइकनाल में आराम करा होगा।

तीसरा दिन: अपर लेक व्यू और बोट राइड्स, पाइन फॉरेस्ट, गुना गुफाओं और संग्रहालय का आनंद लिया जाएगा। दोबारा रात को कोडाइकनाल में आराम।

चौथा दिन: कोडाईकनाल से सुबह 9 बजे होटल से चेक आउट करना होगा। फिर मदुरै के रास्ते में सिल्वर कैस्केड पर पहुंचा जाएगा। मदुरै पहुंचने के बाद यहां मीनाक्षी अम्मन मंदिर, थिरुमलाई नायकरमहल की यात्रा करवाई जाएगी। इसके बाद मदुरै रेलवे स्टेशन पर 11 बज के 20 मिनट पर ड्रॉप कराया जाएगा। फिर वहां से ट्रेन संख्या 16724 अनंतपुरी विशेष एक्सप्रेस द्वारा चेन्नई के लिए प्रस्थान किया जाएगा।

पांचवां दिन: चेन्नई एग्मोर में 7 बज के 55 मिनट पर आगमन होगा।

शुल्क

आपको बता दें इस यात्रा का शुल्क प्रति व्यक्ति 8,635 से 20,330 तक रखा गया है, जो आपके चुनाव पर निर्भर करेगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X